सुषमा कहतीं थी कि एकजुट बीजेपी को हराना मुश्किल’सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं स्वराज कौशल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज गली-गली जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भले ही इस बार किसी चेहरे के साथ ना उतर रही हो, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का संदेश वह लोगों तक पहुंचा रही है. सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव को लेकर कई ट्वीट किए, इसी दौरान उन्होंने सुषमा स्वराज का एक संदेश भी दिया. स्वराज कौशल ने लिखा सुषमा कहती थीं कि एकजुट बीजेपी को दिल्ली में कोई नहीं हरा सकता है.


बता दें कि 1998 में सुषमा स्वराज कुछ समय के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं और लंबे समय तक वह देशभर में पार्टी का लोकप्रिय चेहरा भी थीं.


स्वराज कौशल ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, ‘8 तारीख को दिल्ली में चुनाव होना है. सुषमा स्वराज कहा करती थीं दिल्ली में एकजुट भाजपा को कोई नहीं हरा सकता. आज यही हालात हैं, हजारों बीजेपी के कार्यकर्ता आज सड़कों पर हैं. बीजेपी के पास आज मौका है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहें.’