महाराष्ट्र में लगातार रह रहे हैं कोरोना के मामलेआज 12 नये केस सामने आए, आंकड़ा 215 हुआपुणे-मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नये मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 215 हो गई है.


12 नये मामलों में 5 पुणे से, 3 मुंबई से, 2 नागपुर से, 1 कोल्हापुर से, 1 नासिक से है. कोरोना का संक्रमण रोकने के तमाम उपायों के बावजूद पुणे में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस वक्त देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 से ज्यादा हो गई है.


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें


महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण में आने वालों की संख्या 215 हो चुकी है. हालांकि यहां 34 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. लेकिन इलाज के दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी है.


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


महाराष्ट्र के लगभग 15 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. अगर भारत के आंकड़ों की बात करें तो यहां 1139 लोग कोरोना से संक्रमित है, जबकि 98 लोगों का इलाज किया जा चुका है. इस दौरान 30 लोगों की मौत हो चुकी है.


इस बीच में मुंबई में कोरोना से जुड़ा अफवाह फैलाने पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. एक शख्स ने अफवाह फैला दी कि मुंबई के कुल इलाकों में सेना बुलाई गई है और लोगों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अफवाह दर्ज किया है.



 



लॉकडाउन की सीमा बढ़ने की योजना नहीं


वहीं केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि वे ऐसी रिपोर्ट देखकर हैरान हैं कि सरकार लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का इस वक्त कोई इरादा नहीं है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है.